Advertise Banner 528x90

अब इन मार्गो पर रेल यातायात रहेगा प्रभावित, टिकट बुक करने के पहले

Date:

बिलासपुर

अधोसंरचना विकास हेतु पश्चिम मध्य रेलवे जबलपुर रेल मंडल के सतना रेलवे स्टेशन में नॉन इंटरलोकिंग का कार्य किया जायेगा। इस कार्य के लिए कुछ यात्री गाडियों का परिचालन प्रभावित रहेगा। यह कार्य  17 से 26 सितम्बर, तक (विभिन्न तिथियो में) किया जायेगा। इस कार्य के पूर्ण होते ही गाडियों की समयबद्धता एवं गति में तेजी आयेगी। इस कार्य के फलस्वरूप दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की कुछ यात्री गाडियों का परिचालन प्रभावित रहेगा। जिसका विवरण इस प्रकार है:-

रद्द होने वाली गाडियां
19, 21, 24 एवं 26 सितम्बर, को चिरिमिरी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 05755 चिरिमिरी- अनूपपुर पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
19, 21, 24 एवं 26 सितम्बर को अनूपपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 05756 अनूपपुर – चिरिमिरी पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
इसी प्रकार से रेलवे प्रशासन द्वारा अधोसंरचना विकास हेतु उत्तर रेलवे के दिल्ली रेल मंडल के पलवल एवं न्यू पृथला जंक्शन (डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर कॉपोर्रेशन आॅफ इंडिया लिमिटेड) यार्ड को जोडने का कार्य किया जाएगा। यह कार्य 5 से 17 सितम्बर तक किया जायेगा। इस कार्य के फलस्वरूप कुछ यात्री गाडियों का परिचालन प्रभावित रहेगा। जिसका विवरण इस प्रकार है:-

रद्द होने वाली गाडियां
6, 10 एवं 13 सितंबर को दुर्ग से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22867 दुर्ग-निजामुद्दीन एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
7 एवं 14 सितंबर, को निजामुद्दीन से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22868 निजामुद्दीन-दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
11 सितंबर, को दुर्ग से रवाना होने वाली गाडी संख्या 20847 दुर्ग-शहीद कैप्टन तुषार महाजन (उधमपुर) एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
6 एवं 13 सितंबर  को शहीद कैप्टन तुषार महाजन (उधमपुर) से रवाना होने वाली गाडी संख्या 20848 शहीद कैप्टन तुषार महाजन (उधमपुर)-दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

परिवर्तित मार्ग से चलने वाली गाडियां
4 से 15 सितंबर को पूरी से चलने वाली 18477 पूरी -योग नागरी ऋषिकेश उत्कल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग आगरा -मितावली-खुर्जा जंक्शन-मेरठ नगर होकर रवाना होगी।
*6 से 17 सितंबर,को योग नागरी ऋषिकेश से चलने वाली 18478 योग नागरी ऋषिकेश-पूरी उत्कल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग मेरठ नगर- खुर्जा जंक्शन -मितावली-आगरा होकर रवाना होगी।
*5 से 16 सितंबर, को कोरबा से चलने वाली 18237 कोरबा-अमृतसर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग आगरा-मितावली-खुर्जा जंक्शन-मेरठ नगर होकर रवाना होगी।
*5 से 16 सितंबर,को अमृतसर से चलने वाली 18238 अमृतसर कोरबा-छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग आगरा-मितावली-खुर्जा जंक्शन-मेरठ नगर होकर रवाना होगी।
*6, 07, 10, 13 एवं 14 सितंबर,को विशाखापटनम से चलने वाली 20807 विशाखापटनम-अमृतसर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग आगरा-मितावली-गाजियाबाद-नई दिल्ली होकर रवाना होगी।
*12 सितंबर, 2024 को शहीद कैप्टन तुषार महाजन (उधमपुर) से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12550 शहीद कैप्टन तुषार महाजन (उधमपुर)-दुर्ग एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग आदर्श नगर दिल्ली-दिल्ली छावनी-रेवाड़ी जंक्शन-अलवर जंक्शन-मथुरा होकर रवाना होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

आपसी विवाद में बड़े भाई ने कर डाली छोटे की हत्या

कटनी। हरितालिका तीज की रात को दो भाइयों के बीच...

मुख्यमंत्री के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ बनेगा नंबर वन राज्य : हेमा मालिनी

रायपुर मथुरा की सांसद प्रसिद्ध अभिनेत्री और नृत्यांगना पद्मश्री हेमा...

छत्तीसगढ़&बिलासपुर पहुंचे मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, ’’एक पेड़ मां के नाम’’ अभियान में किया वृक्षारोपण

रायपुर. रायपुर:मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने ’’एक पेड़ मां...